पूर्वांचल विश्वविद्यालय : सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल को याद कर भावुक हो गईं कुलपति | #NayaSaveraNetwork
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 16 कर्मचारी सेवानिवृत्ति
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 16 शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुये जिनके सम्मान में आर्यभट्ट सभागार में एक समारोह का आयोजन हुआ। बतौर अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह समेत उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानित किया। पूविवि परिसर के विभिन्न विभागों में कार्यरत 16 शिक्षणेत्तर कर्मचारी शिव नारायण सिंह, मुकेश सिन्हा, अश्वनी सिंह, प्रदीप गुप्ता, मदन मोहन भट्ट, चंद्र प्रकाश सिंह, रजनीकांत त्रिपाठी, संपूर्णानंद पांडेय, राजेश मित्तल, नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रामनाथ राम, सुबोध पांडेय, अवधेश प्रताप सिंह, त्रिभुवन नाथ पांडेय, राम समुझ, विक्रमा मौर्य अलग-अलग महीने में सेवानिवृत हुए थे। उनकी विदाई एवं सम्मान के लिए शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह ने सोमवार को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया शोध संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में एक समारोह का आयोजन किया।
- आर्यभट्ट सभागार में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी संजय राय ने सेवानिवृत कर्मचारियों के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो गये। उन्हें माल्यार्पण करते हुये सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारियों को रिटायर्ड व काबिल कर्मचारियों से सीख लेने की नसीहत दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित वत्स, डॉ. रामलाल, डॉ. पीके कौशिक, सतिराम यादव, खेल सहायक रजनीश सिंह, डॉ. राजेश सिंह, सुशील प्रजापति, अरुण शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया।
![]() |
Ad |