नया सवेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशेषरपुर-शाहगंज तिराहे पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल नीम के हरे पेड़ कट जाने से आहत शिवधाम क्षेत्र कालोनी के लोगों ने पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दिया। शिव धाम कालोनी निवासी आशीष सिंह ने बताया कि बीते 16 जनवरी को पेड़ कटने का अंदेशा देखते हुए कॉलोनीवासियों ने सामूहिक रूप से चौकियां चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था, कि पेड़ कटने से बचाया जा सके। प्रार्थना पत्र पर कॉलोनी निवासी अमित सिंह, राहुल सिंह, अश्वनी, अजीत सिंह, श्याम लाल गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, अंजनी आदि ने हस्ताक्षर कर पेड़ों को कटने से रोकने की अपील किया था। बावजूद इसके गुरुवार को नीम के पेड़ कट जाने से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पेड़ कटने की सूचना वन विभाग सहित चौकियां चौकी प्रभारी को दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ