शाहगंज : आदेश को एक साथ मिली तीन नौकरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छठावा गांव निवासी विजय सिंह जो पेशे से किसान हैं, के बड़े बेटे आदेश सिंह ने 22 साल की उम्र में अपने लगन और मेहनत के बल पर बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी और आनलाइन स्टडी के माध्यम से 1 महीने के अंदर 3-3 सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त किया। वह CRPF में हेड कांस्टेबल, CISF में कांस्टेबल एवं DELHI पुलिस में कांस्टेबल में चयनित हुये। ऐसे में परिवार सहित पूरे गांव के साथ शाहगंज तहसील का नाम रोशन करके उन्होंने रिकार्ड कायम कर दिया। बताते चलें कि आदेश अपने चाचा अजय सिंह जो उपजिलाधिकारीशाहगंज के साथ गनर के पद पर तैनात है, से प्रेरित होकर शुरु से ही सरकारी नौकरियों में जाने का दृढ़ संकल्प लिए थे। अभी 6 महीने पहले ही आदेश की बड़ी बहन लवली सिंह का भी ITBP में चयन हुआ है जो अभी चंडीगढ़ में टेनिंग पर है। फिलहाल आदेश दिल्ली पुलिस में ज्वाइन करके आगे उच्च पदों की तैयारी करेंगे।