वसन्त दृष्टि | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वसन्त दृष्टि

शरद बीती, हरी-हरी दूब नें जब सिर उठाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया।

मेड़ो की मिट्टियों ने जब सरहद का भेद मिटाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।

ठूंठ पड़े टेसुओं में जब कलियों ने शोर मचाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।


मधुमक्खी की सेना नें जब मंजरियों पर वितान फैलाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।

गली गाँव के बच्चों ने अरे कटी पतंग का जब शोर मचाया,

तब मैनें देखा वसन्त आया ।


बूढों की आँखों मे जब यौवन उमंग ने सर उठाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।

आलिंगन में उन्मत्त प्रेमियों के मध्य जब मैंने लाल पलाश पाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया।


भीख माँगते भिक्षुकों के मन मे उम्मीद बंधा पाया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।

रोग शैय्या पर लेटे हुए रोगियों में जिजीविषा का संकल्प आया,

तब मैंने देखा वसन्त आया ।


प्रियम मिश्रा (...प्रियं)


2- ख्वाहिशें...

एक दिन मैं जीवन से उसी तरह विलुप्त होना चाहती हूँ

जैसे जीवन को विलुप्त करती है मृत्यु ।

एक दिन मैं जीवन से उसी तरह ढल जाना चाहती हूँ

जैसे खिले दिन को ढालती है साँझ ।

एक दिन मैं जीवन मे उसी तरह समाना चाहती हूँ

जैसे बूंद को खुद में समाहित करती है मिट्टी ।

एक दिन मैं जीवन से उसी तरह विलीन हो जाना चाहती हूँ

जैसे अस्थि कलश की राख को विलीन कर देती है गंगा ।

एक दिन मैं जीवन को उसी तरह जीना चाहती हूँ

जैसे वियोग में जीता है प्रेम ।

एक दिन मैं जीवन से उसी तरह झड़ जाना चाहती हूँ

जैसे पुराने को झाड़ता है पतझड़ ।


एक दिन मैं फिर लौट आना चाहती हूँ

जैसे लौट आते हैं सिद्धार्थ बनकर बुद्ध ।

एक दिन मैं फिर उग आना चाहती हूं

जैसे रात्रि के बाद उग आता है सूर्य ।

एक दिन मैं फिर खिल जाना चाहती हूँ

जैसे पतझड़ बाद खिल आता है बसन्त ।।

...प्रियं

प्रियम मिश्रा

हिंदी नेट एवं जेआरएफ 

साहित्य सेवा व लेखन में रुचि।

पता- आज़मगढ़, उ.प्र.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें