- जिलाधिकारी से कब्जा हटवाने व नाप कराने की हुई मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सदर तहसील अंतर्गत लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मंडीवर पचहटिया में ग्राम समाज खाते की बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके गेंहू की फसल बोयी गयी है जिसके संबंध में मंगलवार को आधा दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहंुच कर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है।गांव की रम्पा देवी, मोहम्मद अकरम, गंगाराम, सैयद हुसैन, मुनौवर समेत अन्य लोगो ने बताया कि हम लोगो की ज़मीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम के यहाँ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसपर 14 मार्च को पैमाइश करने के लिए टीम मौके पर गयी थी लेकिन हमारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वाले शेरा, भीम, सुनील पुत्रगण रामसमुझ यादव व अन्य गोलबन्द होकर विरोध करते हुए पैमाइश नही होने दिए। जबकि सदियों से जिस रास्ते पर हम लोगो का आना जाना है उस रास्ते को भी कब्ज़ा किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्का लेखपाल विजय मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र से खिन्न होकर उक्त काश्तकारों को फर्जी मुकदमे आदि में फंसाने की साजिश कर रहे हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी लिखित रूप से तहसीलदार सदर को भी दी जा चुकी है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समाधान की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ