मतदान के प्रति जागरूक करना सब की जिम्मेदारी : सीडीओ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में वोट करेगा जौनपुर के थीम पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, विशिष्ट अतिथि स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम व सहायक स्वीप प्रभारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, यूबीआई रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र कुमार रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ कालेज के छात्र-छात्राओं का जोश देखकर बहुत प्रसन्न रहे। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि अपने जोश को इसी तरह बरकरार रखें और 25 मई को स्वयं मतदान करें। अपने परिवार और आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार प्रदान किया। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने आधी आबादी महिलाओं को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान शपथ दिलाई सभी को जागरूक एवंम सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के अलग-अलग विभाग के सभी छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूक के थीम पर चार्ट थर्माकोल एवं अन्य तकनीकियों के माध्यम से जागरूकता प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसको देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर कालेज परिसर में मतदाता हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर व लैपटॉप पर बटन दबाकर उदघाटन किया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ