डीएम ने आशीष अमृत के 'खाटू श्याम' भजन का किया विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर—मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित रामदयालगंज क्षेत्र के पचोखर कुकुरिहावा हरखपूर निवासी आशीष पाठक "अमृत" के खाटू श्याम भजन का विमोचन बुधवार को हुआ। यह विमोचन जिलाधिकारी रविंद्र मारदंड ने अपने हाथों कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपने कार्यालय में किया। बता दें कि आशीष जी के भजन हे जगजननी मेरे राम की नगरिया सेहरे में दूल्हे राजा टी सीरीज म्यूजिक कंपनी से सुपर हिट हो चुके हैं। यह भजन लोग यू ट्यूब आशीष पाठक अमृत श्याम भजन डालकर देख सकते हैं। इस बाबत श्री पाठक ने बताया कि श्याम भजन राजस्थान की श्याम भजन कंपनी लखदार म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ है। इसके गीतकार विवेक मिश्रा, संगीतकार असलम मिर्जापुरी और वीडियो डायरेक्टर अनूप गुप्ता हैं। वहीं जिलाधिकारी ने श्री पाठक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि इस भजन से अमृत जी जौनपुर का नाम रोशन करेंगे।
![]() |
Advt. |