हैदराबाद : अखंड अष्टयाम में हैदराबाद की कई टीमों ने भजन किया | #NayaSaveraNetwork
- बिहार सहयोग समिति ने दुर्गा माता मंदिर, मल्काजगिरी में किया आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। बिहार सहयोग समिति, तेलंगाना द्वारा महा शिवरात्रि के अवसर पर इस साल भी अखंड अष्टयाम का आयोजन बिनय कुमार यादव की अध्यक्षता में दुर्गा माता मंदिर, इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी में संपन्न हुआ। इस मौके पर समिति के सुशील पंडित अपनी पूरी टीम के साथ आकर पूजा शुभारंभ किए। हरे राम ,हरे कृष्णा भजन शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरु होकर शनिवार को शाम 6 बजे आरती के साथ समाप्त हुआ।
इस मौके पर नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन के कोशा अध्यक्ष श्याम मोहन यादव , ने भी अपनी पुरी टिम के साथ आकर हरे राम हरे कृष्णा में भाग लिये और राजपुत समाज के धर्मेंद्र सिंह , पाठक जी के अध्यक्षता में पूरी टीम के साथ आकर भगवान का भजन किये और भोजपुरी समाज, रानीगंज ,अनिल कुमार श्रीवास्तव ,नारायण ओझा ने भी अपने पूरे टीम के साथ भाग लिए और पीरजादीगुडा से अरविंद सिंह ने भी अपने पुरे टीम के साथ आकर भजन किये, शैलेन्द्र ब्यास ने अपने पुरे टीम के साथ आकर हरे राम हरे कृष्णा गाया।
नाचाराम से विजय मास्टर, बिजय यादव, ने भी अपनी पुरी टीम के साथ अखंड अष्टयाम में भाग लिये जन सेवा संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह सचिव राजीव चौबे अपनी पुरे टीम के साथ पुजा में भाग लिये और बिहार समाज सेवा संघ के चेयरमैन राजु ओझा एवं अध्यक्ष मनीष तिवारी ने भी अपनी पुरी टिम के साथ मौजूद रहे इस मौके पर सचिव राज नारायण सिंह, मनोज यादव, अजय कुमार सिंह, प्रोग्राम इंचार्ज सुनील भगत , मनोज भगत, दीपक यादव ने आये हुए भजन मंडली का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष आंनद गुप्ता, पंकज यादव, हरे राम यादव, ललन मिश्रा ने आये हुए सभी भक्तों के लिए अन्नदान का इंतजाम किया ।
इस मौके पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश्वर भगत, जयनाथ सिंह, दशरथ सिंह, चंद्र देव सिंह, शम्भू नाथ भगत ,राजनन्दन सिंह का अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अंगवस्त्र से सम्मान किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता, जैन्त यादव, सचिव मनोज यादव, राजेश यादव ,बिवेश झा,मनोज भगत, बिनोद यादव,दिपक यादव, कोर कमेटी दिपक गुप्ता, सुनील ठाकुर, ललन मिश्रा, सुनील यादव ,सुशील गुप्ता, पंचम भगत , जय प्रकाश भगत, राम फल, सुरज यादव, गुलशन कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिए और भरपूर सहयोग दिया।