नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अभिनेता विमल पाण्डेय ने अपनी आने वाली फ़िल्म बड़की माई की शूटिंग शुरू कर दी है। जी बायोस्कोप प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘बड़की माई’ के निर्माता दीपक शाह हैं, जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। इस फिल्म में विमल पाण्डेय, रक्षा गुप्ता, जय यादव, मणि भट्टाचार्य , विनीत विशाल, संजू सोलंकी, माया यादव, नीलम पाण्डेय, जागृति गुप्ता, अंशु तिवारी की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा का है जबकि कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार है।फ़िल्म में माया यादव बड़की माई की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं ।
0 टिप्पणियाँ