नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। हिंदी की लोकप्रिय पत्रिका सम्राट इंफार्मेशन की तरफ से मैसूर एसोसिएशन आडिटोरियम, माटुंगा मुंबई में होली स्नेह मिलन के अवसर पर संगीत संध्या और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में निडर जौनपुरी (जौनपुर), डाक्टर काव्या मिश्रा (मप्र),राना तबस्सुम (मुंबई), रोहित झन्नाट (इंदौर), डाक्टर मृदुला तिवारी (ठाणे), योगेश मिश्र (प्रयागराज), कुसुम तिवारी (मुंबई) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।
इससे पूर्व पत्रिका के प्रमुख राजेंद्र पांडेय ने आगंतुक मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कस्टम कमिश्नर विवेक पांडेय, जीवन बीमा निगम के राजेश जवळे, मनोज कुमार, परशुराम सेना महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजेश मिश्र,हिंद सेवा परिषद के राजेश दुबे, भिवंडी के समाजसेवी राजेश पाण्डेय, राममिलन शर्मा,राजेश पाण्डेय, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेम कुमार ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
0 टिप्पणियाँ