#MumbaiNews : भारतीय सदविचार मंच ने होली के पर दत्तक लिए गांव में खाद्य सामग्री का वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रसिद्ध सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा होली के अवसर पर दत्तक लिए गांव काजूपाढा़ (वरदान लोक आश्रम के सामने, घोड़बंदर रोड, ठाणे) के निवासियों के बीच भेंट स्वरूप त्योहार संबंधित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ.राधेश्याम तिवारी, संस्था अध्यक्ष डॉ.शिवशयाम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.हृदय नारायण मिश्रा, श्रीकांत पाण्डेय, इंद्रमणि दुबे, हरिप्रसाद पाण्डेय, संस्था पदाधिकारी मनोज चतुर्वेदी, नागेंद्र मिश्रा,रत्नेश दुबे, रामप्रकाश तिवारी और उमेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाने में काजूपाढा़ के रहिवासियों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया।