नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्य संकल्प कवि संवाद मंच के तत्वावधान में आदरणीय आदित्यजी के निर्देशन में एक शानदार कवि सम्मेलन का आनालाइन प्लेटफार्म जूम पर आयोजन हुआ। जिसमें मुम्बई के प्रख्यात कवि एव गीतकार रामकेश यादव, गुरुग्राम से कवयित्री सुशीला यादव, उन्नाव के प्रख्यात कवि एवं गज़लकार सरल कुमार वर्मा, कानपुर से पधारे कविता की मुक्तक विधा के सशक्त हस्ताक्षर शिवम दीक्षित "दादा" आदि ने सहभागिता की।
जहाँ वरिष्ठ कवयित्री सुशीला यादव जी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की वहीं अपने गीतों एवं गज़ल की प्रस्तुति से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वही मुम्बई से पधारे वरिष्ठ गीतकार रामकेश यादव जी ने अपने लोकगीतों से गाँव की सोंधी महक बिखेरी, उन्नाव जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार सरल कुमार वर्मा जी ने अपनी गजलों एवं मुक्त शायरी के माध्यम से महफिल को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कानपुर के नवोदित रचनाकार शिवम दीक्षित "दादा" ने अपने मार्मिक मुक्तकों से मंच लूट लिया। हमेशा की तरह सुधी श्रोता के रूप में सुश्री सलमा शेख ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कवियों का मनोबल बढ़ाया। मंच के संचालक आदित्यजी ने शानदार मंच संचालन करते हुए अपनी खूबसूरत रचना से सबका मन मोह लिया। शाहजहाँपुर से सूर्यप्रकाश गुप्त नें भी अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम के अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ