#LucknowNews : बसपा ने 25 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार | #NayaSaveraNetwork

Lucknow BSP fields candidates on 25 Lok Sabha seats#LucknowNews : बसपा ने 25 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये रविवार को 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम ने सुबह पहली सूची जारी कर 16 प्रत्याशियों के नाम का खुलासा किया जबकि शाम को एक और सूची के जरिये नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। बसपा की सूची में मुस्लिम और पिछड़ी जातियों को तरजीह दी गयी है। सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से बिजेन्द्र सिंह, नगीना (सु) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (सु) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (सु) से दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

दूसरी सूची में प्रत्याशी के तौर पर हाथरस (सु) से हेमबाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु,आगरा (सु) से पूजा अमरोही,फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सोली, इटावा (सु) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (सु) से सुरेश चंद्र गौतम का नाम शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके लिये नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरु हो चुकी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की कैराना, मुजफ्फरनगर,पीलीभीत,सहारनपुर, बिजनौर और नगीना,रामपुर और मुरादाबाद सीट में बसपा रोचक जंग में शामिल होगी। बसपा ने 2019 के आम चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर और नगीना पर परचम फहराया था जबकि भाजपा के हिस्से में कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत और सपा के खाते में रामपुर और मुरादाबाद सीट आयी थीं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ