नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। जिले के अहरौरा क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ढाई करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब की खेप पकड़ी है। इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है। अहरौरा पुलिस एसओजी एवं आबकारी टीम को अहरौरा थाना के सोनभद्र बार्डर सुक्रुत में चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर ट्रक से 730 पेटी शराब बरामद की।
0 टिप्पणियाँ