हिंदी, नेपाली और भोजपुरी भाषा मे बनाने जा रही है कुंदन भारद्वाज की अगली फिल्म 'साम्राज्य' | #NayaSaveraNetwork
- कुंदन भारद्वाज की हिंदी-नेपाली फिल्म साम्राज्य का फर्स्ट लुक आउट
नया सवेरा नेटवर्क
अभिनेता कुंदन भारद्वाज ने कहा कि ये फिल्म मेगा बजट के साथ बनाने जा रही है। जिसमें आपको एक्शन ही एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म की केंद्रीय भूमिका में मैं और अनुजा है , जो एक दूसरे के खातिर किसी भी भिड़ने को तैयार रहते हैं। जैसेकि आपको पोस्टर में दिख रहा है कि हम दोनों पिस्तौल लेकर गोलियां चला रहे हैं। फिल्म को लेकर निर्माता हीरा बहादुर लेपचा और पूर्णिमा लेपचा ने कहा कि ये फिल्म हम कई भाषाओं में बनाकर इसे भारत, नेपाल के साथ साथ कई अन्य देशों में भी रिलीज करने की तैयारियां अभी से कर रहे हैं। जिससे अन्य देश के दर्शक भी हमारी फिल्म को देख सके। अभिनेत्री अनुजा लेपचा ने कहा कि मुझे कुंदन के साथ काम करने का बेसब्री से इंटरजार है क्योंकि कुंदन पहले भी हिंदी, नेपाली फिल्म में काम कर चुके हैं। कुंदन ने कई भोजपुरी फिल्मों और अल्बस में काम किया है। मैं इनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। साम्राज्य के निर्देशन बाबू साहेब बलामी ने बताया कि पोस्टर देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म एक एक्शन मूवी है। इसमें आपको टाइगर श्रॉफ की बाघी की तरह एक्शन देखने को मिलेगा। क्योंकि हमने इसमें फाइट सीन कुछ इस तरह ही डिजाइन किए हैं जो देखकर दर्शक सिनेमाघरों की सीटों से उठ नहीं पाएंगे। उन्होंने इसमें एक्शन का एक अलग ही लेवल देखने को मिलेगा।
![]() |
Ad |