खेतासराय: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना होगी प्राथमिकता: डॉ. सूर्य प्रकाश | #NayaSaveraNetwork
- नवागत चिकिसाधिकारी ने पीएचसी सोंधी का संभाला कार्यभार
@ नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के नवागत प्रभारी चिकित्साधिकारी ने शनिवार की देर रात पीएचसी सोंधी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व निवर्तमान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चंद्रा के निलंबन के बाद से लगभग 2 माह से एडिशनल सीएमओ डा. बीसी पंत प्रभारी चिकित्साधिकरी सोंधी का अतिरिक्त प्रभार को संचालित कर रहे थे। नवागत प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता होगी।
जनता को अच्छी सेवाएं देने के लिए ढेर सारी परिवर्तन भी करना पड़ेगा, जिससे जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके। शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सीय कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों का सहयोग मांगा कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता। टीम के साथ एवं सभी के सहयोग से किसी भी मिशन को सफल बनाया जा सकता है।
सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी होगी। सभी का सहयोग मिला तो अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं में पूरे जनपद में पीएचसी सोंधी प्रथम स्थान पर होगा।