जयकारों से गूंज रहा खाटू श्याम | #NayaSaveraNetwork

जयकारों से गूंज रहा खाटू श्याम | #NayaSaveraNetwork

  • मुलुंड से भक्तों का जत्था बाबा के दरबार में

@ नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। राजस्थान के सीकर जिला स्थित बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला परवान पर चढ़ने लगा है और यहां मुंबई के अलावा उप नगर मुलुंड से 21 भक्तों का जत्था बाबा के दरबार में पहुंचा है।

गौरतलब है कि अब तक लाखों खाटू श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है तो वही देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू श्याम जी तक का 16 किलोमीटर का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा है।  

हारे का सहारा

मुलुंड से गए रामप्रवेश गुप्ता और नरेंद्र प्रजापति कहते हैं कि बाबा हारे का सहारा हैं। वे पिछले तीन साल से बाबा के दरबार में जाते हैं।

उन्होंने कहा कि खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का नारा चारों ओर गूंज रहा है। फूलों से लखदातार का दरबार सजा है। सतरंगी फूलों से सजे श्याम की एक झलक पाने को भक्त बेताब हैं। कोई पेट पर लाइन तो कोई हाथों में बाबा का निशान लिए जयकारों के साथ खाटू नगरी की ओर आ रहे हैं।


कोई थकावट नहीं

श्याम भक्तों के चेहरों पर ना थकावट है ना कोई सिकन। बिना पैरों में छालों की परवाह किए हर श्याम भक्त बाबा का दीदार करना चाह  रहे हैं। मुलुंड निवासी

रामप्रवेश गुप्ता, नरेंद्र प्रजापति, गनपत सुतार, संदीप गुप्ता, संतोष जायसवाल, लालमन गुप्ता, सुखलाल प्रजापति, तेजनाथ चौहान, राजेश सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रेम प्रजापति आदित्य गुप्ता, संतोष गुप्ता, लालचंद गुप्ता आदी लोग दर्शन करने  बाबा के दरबार में पहुंचे हैं।

बसों की सुविधा

मेले में रोडवेज की अतिरिक्त बसें लगाई गई है तो वही स्पेशल ट्रेन भी चल रही है। जगह-जगह चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं तो वहीं रींगस से खाटू के बीच करीब 400 भंडारा संचालित  हैं। इन भंडारों में निशुल्क व्यवस्था होती है। लोग श्याम भक्तों की जी जान से सेवा कर रहे हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर बनाई 14 लाइनों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए है। 5000 जवान खाटू नरेश के मेले की विशेष व्यवस्था संभाल रहे हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें