#JaunpurNews : जंघई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम की सूचना, घंटों तलाशी के बाद ट्रेन मुंबई के लिए रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जंघई रेलवे स्टेशन पर कामायनी ट्रेन को शाम 6 बजे से रोक दिया गया है। ऐसी सूचना मिली है कि ट्रेन के किसी बोगी के एक बैग में विस्फोटक रखा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने ट्रेन की एक-एक बोगी की तलाशी ली लेकिन ट्रेन में कोई भी विस्फोटक पदार्थ या लावारिश बैग नहीं मिला। इसके बाद सूचना बम निरोधक टीम को दी गई। फिलहाल रात के 8.30 बजे तक बलिया से कुर्ला जाने वाली 11072 कामायानी एक्सप्रेस खड़ी थी। लगभग पौने 9 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रेन अपने निर्धारित स्थान से अपने समयानुसार गंतव्य के लिए निकली थी। इसी बीच कंट्रोल रूम में एक फोन घनघनाता है और फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि बलिया से कुर्ला मुंबई जाने वाली ट्रेन में बम रखा है। यह सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शाम 6 बजे जंघई रेलवे स्टेशन पर कामयानी एक्सप्रेस को रोक दिया और यात्रियों को किसी प्रकार की सूचना दिए बगैर एक एक बोगी में और एक एक सीट पर जाकर सघन तलाशी ली। यात्रियों को बम के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई ताकि इस सूचना से यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो और वह अपने स्थान पर ही बैठे रहें। फिलहाल कई घंटे तक चले इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को असफलता ही हाथ लगी। चेकिंग में असफल होने के बाद टीम ने ट्रेन को रवाना नहीं किया बल्कि सतर्कता बरतते हुए बम निरोधक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शाम को 8.30 बजे तक कामायनी एक्सप्रेस स्टेशन पर ही खड़ी थी। लगभग पौने 9 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
![]() |
Ad |