#JaunpurNews : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली | #NayaSaveraNetwork

  • जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को इंग्लिश क्लब से जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, उप जिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी समेत मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में निकली रैली में परिषदीय विद्यालयों की सैकड़ों शिक्षिकाएं, स्कूटी पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर, हेलमेट लगाकर, पिंक कपड़े पहनकर शामिल रहीं तथा महिलाएं मतदाता जागरूकता वाले संदेशों के पोस्टर भी लिए थीं। 

#JaunpurNews : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली | #NayaSaveraNetwork

रैली इंग्लिश क्लब से शुरू होकर, दीवानी कचहरी तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, जहांगीराबाद, नखास, सदभावना पुल, चहारसू, होते हुए शाही किला तक गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने मतदान का महत्व बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उदयभान कुशवाहा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, ट्रैफिक आफिसर जीडी शुक्ला, एआरपी राजीव सिंह, पटल सहायक विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित सैकड़ों परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ