जौनपुर। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा कार्यालय जौनपुर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां ओम प्रकाश अस्थाना सहायक प्रबंधक को सेवानिवृत्ति होने पर शाखा कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, कैशियर राजपति यादव, सहतू राम ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कहा कि अस्थाना जी ने कंपनी के एक स्तंभ के रूप में काम किया। उनका सहयोग और समर्पण कंपनी के प्रति सराहनीय रहा है। इसी क्रम में ओम प्रकाश अस्थाना ने कहा कि यूनाइटेड इंश्योरेंस परिवार हमेशा हमारे दिल में रहेगा। कम्पनी के साथ हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हैं। इसी क्रम में जनरल इन्श्योरेंस एजेंट्स आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि अस्थाना जी हम अभिकर्ताओं के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार रखते थे। इस अवसर पर रमजान अहमद, सेवा लाल पाल, अभिकर्ता विजय मिश्रा, अमित वर्मा, प्रगति सिंह, अनुराग लाल यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, विमल श्रीवास्तव, विनोद कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ