नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के अनेकपुर गांव निवासी राय बहादुर सिंह के 35 वर्षीय नौजवान बेटे ताड़केश्वर सिंह सोनू की गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के धर्मापुर के पास होली के दिन सोमवार को बाइक से आमने सामने हुई टक्कर में हुई मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आवश्यक कार्रवाई के बाद के बाद मंगलवार को शव घर पहुंचते चीख पुकार मच गई।परिजनों के करुणक्रन्दन से वातावरण गमगीन हो गया।
सोनू सिंह सोमवार को होली दिन में परिजनों, मित्रों व शुभचिंतकों के साथ जमकर खेली। इसके बाद घर से किसी दोस्त से मिलने के लिए जौनपुर जाने के लिए घर से चार पहिया वाहन से निकले लेकिन कर्रा जाकर चार पहिया वाहन रखकर दो पहिया वाहन से गए। हेलमेट था लेकिन पहने नहीं थे। धर्मापुर के पास विपरीत दिशा से तीन की संख्या में सवार बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों में चीख पुकार मच गया।पिता व मां विद्या देवी व एकलौते बेटे ओम सहित अन्य परिजनों के करुणक्रन्दन से वातावरण गमगीन हो गया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ