नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में न्याय पंचायत स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की टीम बनाई गई है जो मैच खेलते हुए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 5 साल के बाद आने वाले मतदान के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की। वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से चुनावी महापर्व में पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर 219 टीमें मैच खेलेगी, उसके बाद ब्लाक स्तर पर 21 टीमें एक ब्लाक दूसरे ब्लाक से बीच लीग मैच खेलेंगे। उसके बाद नाक आउट मैच होगें। सेमीफाइनल व फाइनल मैच होगें। जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी क्रिकेट खेलकर मतदान करने का संदेश दिया।
मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा एकादश और सुपर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। सुपर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168 रन बनाया जिसके जवाब में बेसिक शिक्षा टीम 18.2 ओवर में 8 विकेट खो कर 170 रन बनाकर विजयी हुई। बेसिक शिक्षा टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी ने 52 रन की शानदार पारी खेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 34 रन बनाए, जय सिंह 22 व प्रिंस 21 रन बनाए। निखिल ने 3 नितिन व अमन व शिवम ने दो दो विकेट लिए। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला व्यायाम शिक्षक रवि चन्द्र यादव, व्यायाम शिक्षक राकेश यादव, प्रशिक्षक विवेक यादव, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, कोच भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ