- आखिर कौन डकार रहा नौनिहालों का खाना?
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। राज्य सरकार की मिड-डे-मील योजना का विकास खंड सिरकोनी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में उड़ाया जा रहा है। मध्याह्न भोजन में बुधवार को ढाई लीटर दूध में 144 बच्चों को पिलाकर स्वस्थ बनाया जा रहा है। रसोइयों द्वारा पानी की तरह फीकी दाल और 109 बच्चों के पीछे साढ़े 3 किलो दाल बनाकर बच्चों के हिस्से में डांका डाला जा रहा है। हालात यह है कि दोबारा भोजन लेने पर बच्चों को न सब्जी मिलती है और न ही दाल नसीब हो होती है। इसके चलते बच्चे पेट भर भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं। पलकों की मानें तो इसके पहले स्थिति इससे भी बदतर थी। इस विषय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने कहा कि प्रधान और हेडमास्टर के जरिये बनावाया जाता है। जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ