जौनपुर। दुर्ग में शुक्रवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "अगली पीढ़ी के जीवन के लिए जैविक परिवर्तनों और अनुप्रयोग" में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो वंदना राय व प्रो प्रदीप कुमार ने आमंत्रित व्याख्यान दिया।
कहा कि सही मात्रा में फोलिक एसिड का सेवन न केवल कई मानसिक बीमारियों बल्कि कैंसर से भी बचाता है व किसी भी एडिक्शन के लिए मनुष्य के जींस 50% तक जिम्मेदार हो सकते हैं। प्रो. वंदना राय के ग्रुप ने सिजोफ्रेनि, डॉअन्स सिंड्रोम ओ सी डी के जीन पोलिमोर्फिसम् के रिस्क फैक्टर होने की संभावनाओं की उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में स्टडी की है। मस्तिष्क पर शराब के प्रभाव को मध्यस्थ करने में सेरोटोनिन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।मनोदशा, अनुभूति, इनाम, सीखना, स्मृति, और उल्टी और वाहिका संकीर्णन जैसी कई शारीरिक प्रक्रियाएं शामिल हैं।
सेरोटोनिन एक रसायन है जो मस्तिष्क और आपके पूरे शरीर में तंत्रिका कोशिकाओं के बीच संदेश पहुंचाता है। सेरोटोनिन मूड, नींद, पाचन, मतली, घाव भरने, हड्डियों के स्वास्थ्य, रक्त के थक्क व अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेरोटोनिन का स्तर बहुत कम या बहुत अधिक होने से शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।प्रो. वंदना राय पिछले 25 वर्षो से भी अधिक समय से ऐसे कई जींस पर कार्य कर रही है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ