जौनपुर: तंबाकू सेवन से हर साल जान गंवाते हैं लाखों लोग : डा. लक्ष्मी सिंह | #NayaSaveraNetwork
- तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे जनपद के समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम और आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डा. लक्ष्मी सिंह बताया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते है। 6.5 सेकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। डा0 राजीव कुमार नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम ने बताया कि भारत में कैन्सर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है। अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी Global Youth Tobacco Survey- 2021 जारी किया गया है, जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थिर्यो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धूम्रपान किया जा रहा है। उनके द्वारा युवाओं को तम्बाकू की लत से दूर रखने एवं न्यू जनरेशन को तम्बाकू की जोखिम के कारको से अवगत कराया गया।
दिलीप पाण्डेय क्षेत्रीय समन्वयक तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण में आये हुये प्रतिभागियो से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति लोगो को जागरुक करने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त कार्यशाला में एनसीडी सेल के समस्त कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश गुप्ता एफएलसी ने किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |