#JaunpurNews: बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा शनिवार को विकास खण्ड मुफ्तीगंज एवं धर्मापुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुये विद्यालयों की भौतिक अवस्थापना सुविधाओं एवं छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय मुरारा का निरीक्षण पूर्वान्ह 10 बजकर 20 मिनट पर किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे परंतु विद्यालय के बरामदे मे एक साथ वार्ता करते हुये पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल छात्र संख्या 154 के सापेक्ष सिर्फ 65 छात्र विद्यालय मे उपस्थिति पाये गये, जबकि गत तीन कार्यदिवसों मे विद्यालय मे क्रमश: 147, 138, 115 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की हुयी पायी गयी। शासन द्वारा विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 के सापेक्ष कोई धरातलीय कार्य यथा- विद्यालय की रंगाई, पुताई एवं बाला पेंटिंग का अभाव पाया गया। विद्यालय प्रांगण गंदा एवं कक्षा कक्षों के दीवाल पर पीपल के पौधे उगे एवं जाले लगे हुये प्राप्त हुये। छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। 

जौनपुर: बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

विद्यालय में प्राप्त गम्भीर कमियों के परिणाम स्वरूप बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को स्पष्तीकरण निर्गत किया गया। बीएसए डा0 गोरखतनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे उपस्थिति समस्त कर्मचारियो एवं समस्त छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुये आगामी लोक सभा चुनाव मे शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु अपने परिवार एवं आस पास के समस्त नागरिकों को प्रेरित करनें हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।




जौनपुर: बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork


निरीक्षण की अगली कड़ी मे बीएसए द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मेहौड़ा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे नामांकित कुल छात्र संख्या 186 के सापेक्ष 0 छात्र विद्यालय मे उपस्थिति पाये गये, जबकि गत तीन कार्यदिवसों मे विद्यालय मे क्रमश: 139, 174, 114 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की हुयी पायी गयी। विद्यालय प्रांगण एवं शौचालय गन्दा पाया गया। विद्यालय की रंगाई पुताई नही की गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय में प्राप्त गम्भीर कमियों के परिणाम स्वरूप बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक  पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये  अन्य समस्त शैक्षणिक स्टाफ का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अदेय कर दिया गया। 

जौनपुर: बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

विद्यालय के पीछे ट्रांसफार्मर एवं तालाब होने तथा बाउंड्रीवाल का अभाव पाये जाने पर बीएसए द्वारा मौके पर ही सम्बंधित ग्राम प्रधान से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर बाउंड्रीवाल पूर्ण कराये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये। बीएसए द्वारा विकास खण्ड धर्मापुर के प्राथमिक विद्यालय पचहटिया का निरीक्षण पूर्वान्ह 11 बजकर 45 मिनट पर किया गया। विद्यालय सुव्यवस्थित पाया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका इन्दू देवी के दिनांक 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने के क्रम मे विद्यालय मे आयोजित विदाई समारोह मे बीएसए द्वारा इंदू देवी के विभाग मे किये गये कार्यों एवं योगदान को स्मरण करते हुये आगामी जीवन हेतु शुभकामनायें प्रेषित की गयी।


*ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | LEARNING Today for A Brighter Tomorrow | ▪️ Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | ▪️ FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132 | ▪️E-mail: mlzs.jaunpur@mountlitera.com | Website: www mountlitera.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad




*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ