नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीआरसी, बदलापुर के सभागार में आज ब्लॉक स्तरीय समग्र शिक्षा के अन्तर्गत नोडल शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं एसएमसी अध्यक्ष का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंध समिति के महत्व को दर्शाते हुए विद्यालय के विकास में इनके योगदान की सराहना की। विकास खंड के छः मेधावी बच्चों अंकुश मौर्य,गार्गी मिश्रा,अंश मिश्र, दिव्यांश पांडेय, अंशिका गुप्ता तथा शशिकांत को प्रशस्तिपत्र एवं नकद धनराशि प्रदान किया गया तथा अन्य सभी बच्चों को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित ए आर पी डाॅ0 ओमप्रकाश गुप्त, उमेश चन्द्र दुबे, डाॅ0 राकेश कुमार पाल, राजभारत मिश्र, कैलाश नाथरजक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष रामसिंह, मंत्री दिवाकर दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, संतोष सिंह, सुमन सिंह सहित ब्लॉक के समस्त सम्मानित प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ