जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजानगंज, महराजगंज व बदलापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक पशु तश्कर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अब्दुल उर्फ सचिन नट पुत्र गुल्लू उर्फ बबलू निवासी गांव चौरी थाना जलालपुर बताया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मटियाही मोड़ के पास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हुए गोलीबारी में अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना सुजानगंज महेश पाल सिंह, थानाध्यक्ष महराजगंज उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष बदलापुर उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा की संयुक्त पुलिस की सहायता से पशु तस्कर की गिरफ्तारी हो सकी।
![]() |
Advt. |