अंतरराज्यीय साइबर अपराधिक गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गया। बिहार में गया जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष गया में ही एक व्यक्ति के अकाउंट से पांच लाख 45 हजार फ्रॉड कर निकासी कर ली गई थी। पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के उपरांत पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि जिस अकाउंट में फर्जी तरीके से रुपए ट्रांसफर किए गए थे, वह गुरारू थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार का है।