40 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गए दारोगा और बिचौलिया, एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने शुक्रवार को लोहता थाने के एसएसआई आशीष कुमार पटेल को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। उसके सहयोगी रहीमपुर (लोहता) निवासी मासूम अली को भी टीम ने दबोचा। दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। एसएसआई ने लूट के केस में धारा कम करने के लिए 75 हजार रुपये मांगे थे, रुपये न देने पर शिकायतकर्ता के छोटे बेटे को भी फंसाने की धमकी दी थी। लोहता थाने में बीते 14 मार्च को चांदपुर (मंडुवाडीह) निवासी सुधीर कुमार द्विवेदी की तहरीर पर जियापुर (चेतगंज) निवासी बुनकर अनीस अहमद के पुत्र कासिफ, कारखाने के कर्मचारी शाहरुख समेत अज्ञात पर धमकी, मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। 

40 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गए दारोगा और बिचौलिया, एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork


विवेचना एसएसआई आशीष कुमार को मिली। शिकायतकर्ता अनीस अहमद का आरोप है कि एसएसआई ने केस में धारा कम करने के लिए मासूम अली के जरिये 75 हजार रुपये की मांग की। रुपये देने में असमर्थता जताने पर एसएसआई धमकी देने लगा। कहा कि अज्ञात आरोपियों में उसके छोटे बेटे व अन्य का नाम डाल देगा। अनीस ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। अनीस ने 40 हजार रुपये का प्रबंध होने की सूचना एसएसआई आशीष कुमार पटेल को दी। उसने मासूम अली के साथ रुपये लेकर थाने आने को कहा। अनीस की सूचना पर पहले से ही एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई थी। रिश्वत लेते एसएसआई और मासूम अली को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में केस दर्ज कराया गया।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ