नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। जंगी स्नातकोत्तर महाविद्यालय असबरनपुर की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रविवार को सुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, विधायक केराकत तूफानी सरोज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। एनएसएस की छात्रा अनु यादव, खुशी मिश्रा, लक्ष्मी गुप्ता ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है।
इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी सुवेदार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया।
अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मिताराम पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया। साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि छेदीलाल सरोज व अध्यक्षता कर रही धनशीला यादव ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रविकेश मौर्या, अर्चना, प्रतिमा, नीलम यादव सहित प्रेम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ