रामलीला मैदान में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के नेताओं की एक रैली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कोई मार्च न निकालने, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली न लाने और कोई हथियार न लाने समेत कुछ शर्तों के साथ रैली करने की अनुमति दी है। 

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है। यह रैली ऐसे वक्त में आयोजित की जा रही है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है और विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रैली को अनुमति दी गयी है लेकिन डीडीयू मार्ग पर निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगा जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय स्थित हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान से कोई मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी गयी है और अगर कोई उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

रामलीला मैदान में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात | #NayaSaveraNetwork


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं ताकि आम जनता को रैली के कारण कोई असुविधा न हो।’’ उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान के समीप यातायात और पार्किंग की व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि रामलीला मैदान तथा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग समेत मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों के आसपास अर्द्धसैन्य बलों की करीब 12 टुकड़ी तैनात की गई हैं। प्रशासन ने रैली के लिए 20,000 लोगों को आने की अनुमति दी है लेकिन पुलिस को यह संख्या 30,000 के पार जाने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने दावा किया कि एक लाख के आस-पास लोग जुट सकते हैं जो रामलीला मैदान में लोगों के एकत्रित होने की पूर्ण क्षमता है। 

एक अधिकारी ने बताया कि रामलीला मैदान में प्रवेश और निकासी के लिए सात द्वार बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन सात द्वार में से एक वीआईपी (अतिविशिष्‍ट व्यक्‍तियों) तथा एक मीडियाकर्मियों के लिए है।’’ उन्होंने बताया कि मैदान में आने वाले हर व्यक्ति की प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर तथा अन्य उपकरणों से जांच की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं और एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया है जहां से वे रामलीला मैदान में गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | Registration for Admission Open 2024-25 PG, LKG to Classes IX & XI | Entrance Exam 07 April & 14 April | The Choice of Winners | Our Benefits : Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Enviroment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur U.P. 222180 | Contact us 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ