मोबाइल व ड्रग्स के साथ जीआरपी ने शातिर को दबोचा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) कैंट टीम ने मंगलवार को कैंट स्टेशन से चोरी के चार मोबाइल व नशीला पाउडर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 89 हजार रुपए है। जीआरपी पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में चलाये जा रहे जांच के दौरान ट्रैक पर भी गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक रेल की पटरी पर आता दिखाई दिया। उसे रोका गया तो वह भागने लगा। इस पर सभी ने उसे पकड़ा। उसके पास से 100 ग्राम नशीला पाउडर व चोरी का चार मोबाइल बरामद किया गया। उसकी पहचान फैशल कुरैशी (20 वर्ष) पुत्र गुड्डू कुरैशी निवासी जलीलपुर नई बस्ती कोतवाली मुगलसराय के रुप में की गई।