ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह | #NayaSaveraNetwork



  • शब्दमधु पत्रिका 2024 का हुआ विमोचन

@ नया सवेरा नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। शहर के गलगोटिया विश्विद्यालय में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शब्द मधु पत्रिका का विमोचन व फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम की शुरूआत सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, एमएलए जेवर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, गलगोटिया विश्विद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने दीप प्रज्जवलित करके किया।इसके बाद शब्दमधु पत्रिका वार्षिकांक 2024 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में गलगोटिया विश्विद्यालय म्यूजिक क्लब के बच्चों ने सरस्वती वंदना, और सीएस ब्रांच की छात्रा खुशी गौड़ ने होली पर आधारित क्लासिकल नृत्य पेश कर समां बांध दिया। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियत्री कविता तिवारी ने देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और महिला सम्मान से ओतप्रोत जोशीला काव्यपाठ किया।

मथुरा से आये कलाकारों ने मयूर नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान कलाकारों ने बज्र की फूलों की होली खेली। शहर की महिलाओं और ग्रेटर नोएडा वासियों ने फूलों की होली का लुत्फ उठाया।इस दौरान समाज सेवा, स्वास्थ सेवा, नागरिक सेवा के क्षेत्र में 6 लोगों को समान्नित किया गया। संतोष यादव (IAS), चेयरमैन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। देश में एक्सप्रेस वे, हाइवे के निर्माण की दूरदर्शितापूर्ण रूपरेखा तैयार करने, उन्हें धरातल पर उतारने और समयबद्धता से कार्य पूरा करने के लिए आपके अद्भुत प्रयास, समर्पण, प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर को कानून व्यवस्था प्रहरी सम्मान से नवाजा गया। आपने गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नर रहते हुए महिला सुरक्षा के लिए चार नए पिक बूथ बनवाए। इससे कामकाजी महिलाओं में सुरक्षा का माहौल बना।

त्रिवेणी सिंह, पूर्व आईपीएस, मानव सेवा सम्मान से समान्नित किया गया। आपने पुलिस सेवा में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में अपने कार्यकाल में  जनता की शिकायतों को मानवीयता के साथ निराकरण कराकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया है। साइबर क्राइम पर अंकुश के लिए आपके प्रयासों से सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरा देश लाभान्वित हुआ है।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया को मोमेंटो और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। डॉ अजय त्यागी, अध्यक्ष यथार्थ अस्पताल समूह को चिकित्सा गौरव सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय चेची को नागरिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

नेक्स्टजेन एनर्जिया के चेयरमैन डॉ. पीयूष द्विवेदी को समाजसेवा के लिए उत्कृष्ट गौरव सम्मान से नवाजा गया।

शारदा अस्पताल की दो नर्सिंग स्टाफ रेणु और ज्योति को स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान से नवाजा गया। दोनों ने परीचौक पर  प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की डिलीवरी कराकर उस महिला की  जान बचाई।

डॉ. सोनाली गुप्ता, को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोशल वेलफेयर के तहत ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा महिला शक्ति उत्थान मंडल को गरीब युवतियों के सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए और गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए श्री साईं अक्षरधाम पाठशाला को सहयोग राशि प्रदान की गई। इस मौके पर  सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर, गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया, एमएलसी शिक्षा श्रीचंद शर्मा, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, नोएडा के सीईओ  लोकेश एम, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, गन्ना विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी के चैयरमैन नवाब सिंह नागर, एडीएम नितिन मदान, एडीएम एलए यमुना प्राधिकरण बच्चू सिंह, तमाम पुलिस अधिकारीगण, मीडियाकर्मी, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के अधिकांश आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और फेडरेशन के अध्यक्ष, तमाम उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता, महिला संगठन आदि मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ