#GondaNews: मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, छह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकौली डीहा स्थित ब्रह्मचारी स्थान पर चल रही सत्यनारायण की कथा सुनने गए एक श्रद्धालु की शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में मृत्यु हो गई जबकि करीब छह लोग घायल हो गये। मीनापुर गांव निवासी सालिगराम गुप्ता उर्फ फौजी (85) अपने परिजनों के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने के लिए कथास्थल थे। वहां कुछ अन्य लोग भी पहले से ही कथा सुन रहे थे। अचानक पीपल के पेड़ में छत्ता लगाकर रह रही मधुमक्खियों ने उनपर हमला बोल दिया। इस हमले से बुरी तरह घायल सालिगराम गुप्ता उर्फ फौजी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई, जबकि हमले में मृतक की पत्नी अनीता देवी, बेटी सलोनी सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।