गैस टैंकर में लगी आग, चालक और क्लीनर की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पीपलवाली गांव में आज गैस टैंकर पलटने से उसमें आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का चालक और क्लीनर बाहर भी नही निकल सके है और दोनों की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अदिति भावसार ने बताया की टैंकर आईओसीएल कंपनी की एलपीजी गैस लेकर बड़ौदा गुजरात से जबलपुर जा रहा था। पीपलीवाली गांव के पास गैस टैंकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गयी। आग से ट्रक के चालक और क्लीनर की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने टैंकर में दो शव जली हालत में बरामद कर लिए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।