#JalandharNews : प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार गैंगस्टर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जालंधर। पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शनिवार को बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने क्रॉस फायरिंग के बाद प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गिरोह से जुड़े चार खूंखार गैंग्स्टर गिरफ्तार किये हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि गैंगस्टर शहर में एक बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर आबादपुरा में अपराध की योजना बनाते समय संदिग्धों को पकड़ने के लिये की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने नवीन सैनी उर्फ चिंटू पुत्र प्रेम सैनी निवासी मोहल्ला हरगोबिंद नगर , नीरज कपूर उर्फ झांगी पुत्र विजय कपूर निवासी गांधी कैंप , किशन बाली उर्फ गंजा पुत्र हरमेश कुमार बाली निवासी अबादपुरा जालंधर और विनोद जोशी पुत्र जगमोहन जोशी निवासी सराभा नगर जालंधर को क्रॉस फायरिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |