नया सवेरा नेटवर्क
फतेहपुर। जिले में शनिवार को एक टूरिस्ट बस पलट जाने से उसमें सवार लगभग 10 से 12 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं ने आज यहां बताया कि दिल्ली से औरंगाबाद बिहार को जा रही एक टूरिस्ट बस थरियांव थाना क्षेत्र के देउली मोड के पास अनियंत्रित बस पलट गयी जिसमें एक दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 120 यात्री सवार थे।
0 टिप्पणियाँ