#FatehpurNews : यमुना नदी में नहाने गए 3 लड़के डूबे, दो की मौत, एक की हालत नाजुक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फतेहपुर। जिले के गाजीपुर क्षेत्र में बुधवार को यमुना नदी में नहाने गये तीन युवक डूब गये जिसमें गोताखोरों ने एक को सुरक्षित बचा लिया जबकि दो की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने यहां बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान घाट जो यमुनानदी का घाट है इसमें तीन युवक नहाने गये थे और देखते ही देखते तीनों डूबने लगे। स्थानीय गोेताखोरों ने एक को बचा लिया जबकि दो युवकों को शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया।