ईडी ने संदेशखली में फिर शुरू की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) से निलंबित नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों की संपत्तियों पर नए सिरे से छापेमारी शुरू की। गत पांच जनवरी को शाहजहां शेख के सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला करने और अपनी जान बचाकर भागने के बाद यह ईडी की यह पहली छापेमारी है।