नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सुबह-सुबह ईडी का एक्शन देखने को मिल रहा है. संदेशखाली में गिरफ्तार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के कई ठिकानों पर ईडी की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम संदेशखाली में शाहजहां के अलावा, उसके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
ईडी की टीम शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में यह छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ईडी को शाहजहां शेख से पूछताछ में आर्थिक लेन-देन की जानकारी मिली है. इसी क्रम में यह छापेमारी हो रही है. फिलहाल, संदेशखाली में 4 जगहों पर यह छापेमारी हो रही है और इस दौरान भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम मौजूद है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है.
बता दें कि संदेशखाली में ईडी ने ऐसे वक्त में एक्शन लिया है, जब एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के संबंध में सीबीआई ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के भाई और उनके कुछ करीबी अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया था.
सीबीआई की एक टीम बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गई और स्थानीय पुलिस की मदद से शाहजहां के भाई आलमगीर शेख के घर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि आलमगीर घर पर मौजूद नहीं था और पूछताछ के लिए नोटिस उसके परिवार को दे दिया गया है. नोटिस शाहजहां के करीबी माने जाने वाले कुछ अन्य लोगों को भी भेजा गया है.
शाहजहां शेख को पिछले महीने राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था. सीबीआई अधिकारियों ने फॉरेंसिक और ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में ईडी टीम पर हमले की जांच के सिलसिले में आठ मार्च को संदेशखालि में शाहजहां शेख के आवास की तलाशी ली.
Ad |
0 टिप्पणियाँ