नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांच और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन उम्मीदवारों के नामों का चयन कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने किया है। रविवार को चौथी सूची जारी करते हुए पार्टी ने महज तीन उम्मीदवार घोषित किए थे। उन्होंने बताया पार्टी ने चार उम्मीदवार राजस्थान से घोषित किए हैं जिसमें अलवर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने तमिलनाडु से तिरुवनंतपुरम वाले से एडवोकेट रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है।
0 टिप्पणियाँ