शिक्षणाधिकारी राजू तडवी का अभिनंदन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग में स्थाई नियुक्ति मिलने पर शिक्षणाधिकारी ( माध्यमिक एवम अनुदानित ) राजू आमिर तड़वी को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नागेश पांडेय एवं मुंबई शिक्षक सहकारी बैंक के निदेशक सुखलाल बरई ने करी रोड स्थित उनके कार्यालय में जाकर बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया।