20 लाख रुपये की रिश्वतखोरी केस : CBI ने NHAI के दो अफसर समेत 6 को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने 20 लाख रुपयों की रिश्वत के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दो वरिष्ठ अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़ी एक निजी कंपनी के दो निदेशकों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई की ओर से आज रात मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार आरोपियों के ठिकानों पर छानबीन भी की गयी और इस दौरान रिश्वत की राशि समेत एक करोड़ दस लाख रुपए नगद, डिजिटल उपकरण और अनेक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। छापे की कार्रवाई नागपुर, भोपाल और हरदा के अलावा कुछ और स्थानों पर की गयी। इस मामले में जांच जारी है।
![]() |
Ad |