बच्चों के शैक्षिक भ्रमण को खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत आज बदलापुर ब्लॉक के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोज़िट विद्यालय के लगभग 100 बच्चों का शैक्षिक भ्रमण खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शिखा मिश्रा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। तहसील प्रभारी अनिल पान्डेय ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नेतृत्व क्षमता की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर ब्लॉक के एआरपी डाॅ ओमप्रकाश गुप्ता, उमेश चंद्र दूबे, डाॅ राकेश कुमार पाल, राज भारत मिश्र, शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, मंत्री दिवाकर दुबे, कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, संगठन मंत्री रविकुमार प्रजापति,एवं ब्लॉक के अन्य शिक्षक पदाधिकारी, सम्मानित शिक्षक गण एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।