टिकट कटने से बागी हुए भाजपा सांसद ने छोड़ी पार्टी, राहुल कस्वां ने कांग्रेस का थाम लिया हाथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राजस्थान की चुरू संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दो बार लोकसभा पहुंचने में सफल रहे सांसद राहुल कासवान ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पार्टी के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में श्री कासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। श्री रंधावा ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाया और श्री डोटासरा, कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश तथा कई अन्य नेता मौजूद रहे।
श्री कासवान ने ट्वीट कर अपने क्षेत्र के लोगों को यह जानकारी दी और कहा, "राम-राम मेरे चुरू लोकसभा के मेरे परिवारजनों। आप सबकी भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं श्री अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।" श्री कासवान ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक किसान के बेटे को भी किसानों की आवाज उठाने से रोक दिया।