भायंदर: सीसी रोड निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही के चलते बढ़ी नागरिक समस्याएं | #NayaSaveraNetwork
- एड रवि व्यास ने दी आंदोलन की चेतावनी
@ नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर में जगह-जगह चल रहे अधूरे सीसी रोड निर्माण कार्य के चलते लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए 145, मीरा भायंदर चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का तत्काल हल निकालने तथा सभी अधूरी सीसी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। उन्होंने सीसी सड़कों का निर्माण कार्य तत्काल ना शुरू करने पर भाजपा द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आयुक्त को लिखे पत्र में रवि व्यास ने कहा है कि विधायक नारियल फोड़ते हैं और ठेकेदार एक-दो महीने तक सड़कों को खोदकर काम बंद कर देते हैं। ऐसे में जगह-जगह सीसी रोड का निर्माण अधूरा पड़ा है। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते पानी और गैस आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन टूट जाती है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक की भी गंभीर समस्या खड़ी हो रही है। सारा काम मनमानी पूर्ण तरीके से साथ चल रहा है। शहर में जहां निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां ना तो इंजीनियर दिखाई देते हैं और ना ही सुपरवाइजर। इस संबंध में शहर अभियंता दीपक खांबित से शिकायत की गई ,परंतु उन्होंने समस्याओं के निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं की।
![]() |
Ad |