#BastiNews : लोकसभा चुनाव के दौरान 34 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर मेेें लोकसभा चुनाव के दौरान 34 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी और इसकी मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय से करायी जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरके भारद्वाज ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तेजी से तैयारी की जा रही है, अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई जारी है। परिक्षेत्र के तीनों जिलों में 34 हजार 214 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करायी जायेगी सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय मूड में रखा गया है इनकी माॅनीटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय से की जायेगी।
![]() |
Ad |