नया सवेरा नेटवर्क
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी/ एमएलए कोर्ट) गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच रिपोर्ट एक माह के अंदर प्रेषित करने का आदेश दिया। यह आदेश न्यायालय द्वारा बांदा जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को दोष सिद्ध/ विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी की मृत्यु की सूचना भेजने के साथ न्यायिक जांच के लिये जांच अधिकारी नामित करने की याचना पर दिए गए।
आदेश की प्रतिलिपि जिला न्यायाधीश , जिला मजिस्ट्रेट को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिये भेजी गई। साथ ही जिला कारागार अधीक्षक को 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी की मृत्यु/ इलाज से संबंधित सभी प्रपत्र और अन्य जो भी प्रलेख जांच से संबंधित तो हो जांच अधिकारी को तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ