नया सवेरा नेटवर्क
औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर मुरादगंज के पास ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक सहित ऑटो में बैठी महिला की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक निवासी प्रबल सिंह (25 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार मंगलबार को अपनी बाइक से गांव से मुरादगंज जा रहा था। वह जैसे ही वह दलेल नगर के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और ऑटो वहीं पलट गया।जिससे बाइक सवार युवक सहित ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो गई।
Ad |
0 टिप्पणियाँ